श्री राम कथा की तैयारियां हुई पूरी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम हरखा प्यास में भव्य राम कथा आयोजन किया जा रहा है।श्री राम कथा दो अगस्त से दस अगस्त तक होगी ।इस दौरान करीब पांच हजार लोगों के एक साथ बैठकर कथा श्रवण की व्यवस्था की गई है।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन को जानने और अनुसरण करने के लिए यह कथा आयोजित की गई है।इस कथा के कथा वाचक श्री राजन जी महराज हैं।आयोजक शंकर पांडेय ने क्षेत्र के लोगों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में राम कथा श्रवण का लाभ लें।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील